Agra Accident: नशे में धुत कार सवार ने सड़क पर बरपाया कहर; घर जाने के इंतजार में खड़े राहगीरों को कुचला
Updated : Sun, 04 Feb 2024 08:18 AM

शनिवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र पुलिया सिकंदरा पर स्कूल संचालक ने राहगीरों पर कार चढ़ाई थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए थे। एसएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान फरह दीन दयाल धाम के राजन पुत्र बाबू की मौत हो गई है। अन्य गंभीर रूप से घायल दाऊ दयाल और मोहन सिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक राजन निजी कंपनी में काम के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। मृतक के पिता बाबू की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित आगरा पब्लिक स्कूल के संचालक अनिकेत शर्मा को पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार किया था। वहीं दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर कार को क्रेन की मदद से थाना सिकंदरा लाया गया है।
आरोपित के मेडिकल में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई थी। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल में आरोपित के नशे में होने की पुष्टि हुई है। आरोपित विजय नगर का अनिकेत शर्मा आगरा पब्लिक स्कूल समूह का संचालक है।