• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


हालात स्थिर, लेकिन..., चीनी सेना की हर गतिविधि पर भारत की नजर; थलसेना प्रमुख ने LAC को लेकर क्या दी जानकारी

Updated : Mon, 29 Jan 2024 02:25 PM

चीन और भारत की सीमा की जानकारी देते हुए थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सीमा पर हमारी तैनाती मजबूत व संतुलित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमने पर्याप्त रिजर्व भी रखे हैं। जनरल पांडे ने आगे कहा कि साथ ही हमारा प्रयास एवं फोकस बुनियादी ढांचा विकास पर भी है।

थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हालात स्थिर, लेकिन संवेदनशील हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में भारत और चीन के बीच टकराव वाला कोई और क्षेत्र नहीं बना है।

जनरल पांडे ने एक साक्षात्कार में कहा,"समाधान के प्रयासों की बात करें तो चीन के साथ सैन्य स्तर के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर भी वार्ता और संवाद जारी है। अप्रैल, 2020 के बाद से दोनों देशों के बीच 20 उच्चस्तरीय सैन्य वार्ताएं और भारत-चीन सीमा मामलों पर वर्किंग मैकेनिज्म फार कंसल्टेशन एंड कोआर्डिनेशन (डब्ल्यूएमसीसी) की 14 बैठकें हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि मई, 2020 में जब चीन ने पूर्वी लद्दाख में आक्रामक रूप से यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था, तभी से दोनों देशों ने अग्रिम मोर्चों पर अपने सैन्य बल तैनात कर रखे हैं।

आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार:जनरल पांडे

उत्तरी सीमा पर सेना की तैयारियों के स्तर के बारे में जनरल पांडे ने कहा,"हमारी तैनाती मजबूत व संतुलित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमने पर्याप्त रिजर्व भी रखे हैं।

जब यह सब कुछ हो रहा है, तो हम नई तकनीक का इस्तेमाल, आधुनिकीकरण और सुरक्षा वाहनों, निगरानी ड्रोन, बेहतर संचार रेडियो सेट जैसी बेहतर प्रणालियों को शामिल करके अपनी क्षमताओं के विकास पर भी फोकस कर रहे हैं।