UP Police Transfer: पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड की कार्रवाई से मची खलबली; एक साथ 17 थानों में बदले इंचार्ज
Updated : Mon, 29 Jan 2024 02:22 PM

आगरा कमिश्नरेट के 17 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। आगरा के मुख्य हरीपर्वत थाना समेत कई थाना प्रभारी लाइन भेजे गए हैं। कई नए लोगों को थाना प्रभारी बनने का मौका मिला है। पुलिस कमिश्नर की तबादला एक्सप्रेस से आगरा पुलिस में खलबली मची है। अभी एक लिस्ट आना बाकी है जिसमें कई प्रभारियों के तबादले होने हैं।
पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने रविवार को कमिश्नरेट के 17 थाना प्रभारियों में फेरबदल किया। हरीपर्वत समेत कई थाना प्रभारियों को लाइन भेज दिया। वहीं, कई नए उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष बनाया है।
एंटी रोमिया प्रभारी शैली राणा को प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज, सुदामा लाल को रकाबगंज से प्रभारी निरीक्षक मनसुखपुरा, शाहगंज से आलोक कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत बनाया है। प्रभारी निरीक्षक मनसुखपुरा गंगा सागर और देवेंद्र कुमार दुब हरीपर्वत को लाइन भेजा गया है।
कमला नगर में बदलाव
किरावली से उपेंद्र श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक सैंया बनाया है। प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह को सैंया से लाइन भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह को कमला नगर से प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा, थानाध्यक्ष कुशलपाल सिंह को जगदीशपुरा से थानाध्यक्ष लोहामंडी बनाया गया है।