• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Half Marathon पहली बार आगरा शहर में इस तारीख को 21 KM दौड़ेंगे धावक; मैराथन की प्रोमो दौड़ में जीते दिनेश और संजना

Updated : Mon, 29 Jan 2024 02:20 PM

10 किमी के दूसरे प्रोमो का एकलव्य स्टेडियम से हुआ शुभारम्भ करिअप्पा रोड होते हुए लाल किला ताजमहल पश्चिमी गेट सर्किट हाउस होते हुए पूरी की दौड़। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 3 मार्च को आयोजित होगी 21 किमी की हॉफ मैराथन हजारों लोग लेंगे भाग तीन घंटा होगा कटऑफ टाइम। इसका प्रबंधन आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा किया गया।

3 मार्च को होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन को लेकर इतना उत्साह दिखा कि 10 किलामीटर की दौड़ निर्धारित समय दो घंटे से पहले ही अधिकतम धावकों ने पूरी कर ली। मुख्य अतिथि एयरफोर्स कमान्डर एसके गुप्ता ने भी दौड़ में हिस्सा लिया।

लगभग 800-1000 धावकों संग भारतीय सेना, वायु सेना, और एनसीसी के मेजर शंभू पांडे, कैप्टन शीला बहन और रेणुका भी शामिल थे। दौड़ का शुभारंभ एयर कमोडोर सतीश कुमार गुप्ता (AOC-Agra), डॉ मुकेश गोयल (अध्यक्ष आईएमए), डॉ प्रदीप गुप्ता (MD-नेमीनाथ होम्योपैथिक एवम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज) और डॉ पंकज महेंद्रू (उपाध्यक्ष केंटोनमेंट बोर्ड), फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने सम्मलित रूप से फीता काटकर और झंडा दिखाकर किया।

3 मार्च को पहली बार आगरा में आयोजित होगी

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 3 मार्च को पहली बार आगरा में आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन के लिए लोगों में काफी उत्साह है। मैराथन के 10 किमी के दूसरे प्रोमो में लगभग एक हजार से अधिक धावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 

ये रहे विजेता

पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान दिनेश, द्वितीय स्थान कृष्णा, और तृतीय स्थान संजय यादव ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान संजना राजोरिया, द्वितीय स्थान पूजा, और तृतीय स्थान पल्लवी ने प्राप्त किया। सभी विजेता धावकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।