• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ताजमहल मुफ्त में घूमने का आया मौका; शाहजहां-मुमताज की असली कब्र देखने को मिलेंगी, पढ़िए कब मिलेगी फ्री में एंट्री

Updated : Sat, 27 Jan 2024 05:14 PM

ताजमहल में छह से आठ फरवरी तक शाहजहां का 369वां उर्स मनाया जाएगा। तहखाना में स्थित कब्रों पर ही होती हैं उर्स की रस्में। तीन दिन के लिए फ्री में मिलती हैं पर्यटकों को एंट्री। इस समय सामान्य दर 50 रुपये है वहीं मुख्य गुंबद देखने के लिए अलग से टिकट लेनी पड़ती है। उर्स के लिए तीन दिन मुफ्त रहेगा ताजमहल।

ये रहेंगे कार्यक्रम

  • छह फरवरी को गुस्ल की रस्म के साथ उर्स की शुरुआत होगी
  • दोपहर दो बजे मुख्य मकबरे में तहखाना में स्थित कब्रों को खोला जाएगा
  • गुस्ल की रस्म के बाद फातिहा, मिलादुन्नबी, मुशायरा होगा
  • सात फरवरी को दोपहर दो बजे संदल चढ़ाया जाएगा
  • मुख्य मकबरे पर कव्वाली होगी
  • आठ फरवरी को सुबह कुरानख्वानी और कुल की रस्म के बाद कव्वाली होगी
  • उर्स कमेटी द्वारा चादरपोशी की जाएगी
  • मुख्य आकर्षण का केंद्र खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी द्वारा चढ़ाई जाने वाली सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी हिंदुस्तानी चादर रहेगी
  • शाम को फोरकोर्ट में लंगर वितरित किया जाएगा
  • सूर्यास्त के बाद मुख्य मकबरे में फातिहा के साथ उर्स संपन्न होगा

इतने समय ताजमहल रहेगा फ्री

छह व सात फरवरी को दोपहर दो बजे से और आठ फरवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल में पर्यटकों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा। एंपरर शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन ताजमहल उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम हुसैन जैदी ने उर्स में तीनों दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक निश्शुल्क प्रवेश देने की मांग की है।