• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ड्यूटी छोड़कर भाजपा नेता की स्वागत सभा में पहुंचे दारोगा और सिपाही

Updated : Tue, 23 Jan 2024 05:14 PM

डीसीपी रवि कुमार ने भाजपा नेता की सभा में गए दारोगा-सिपाही के वायरल वीडियो की जांच कराई थी। जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि दारोगा और सिपाही अपनी ड्यूटी छोड़कर पूर्व ब्लाक प्रमुख की स्वागत सभा में पहुंचे थे। दोनों पुलिसवालों पर हुई कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है।

भाजपा नेता के स्वागत के लिए आयोजित एक सभा में दारोगा और सिपाही बिना अनुमति के पहुंच गए। सिपाही तो सभा के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ सुरक्षाकर्मी बनकर चलता हुआ दिख रहा था।

डीसीपी रवि कुमार ने दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। दोनों की विभागीय जांच कराई जा रही है। मंसुखपुरा के शाहपुर खालसा में शनिवार को एक सभा आयोजित हुई। इसमें गुर्जर समाज के चार-पांच गांवों के लोग इकट्ठे हुए थे। सम्मान समारोह में 200 से 250 लोग मौजूद थे।

गुर्जर समाज के लोगों ने सभा में भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान का सम्मान किया गया। चांदी का मुकुट और माला पहनाई। यहां मंसुखपुरा थाने में तैनात एक दारोगा और सिपाही मौजूद थे, जबकि उनकी वहां ड्यूटी नहीं थी। फोटो में भाजपा नेता के साथ सिपाही सुरक्षाकर्मी की तरह चलता हुआ दिख रहा था। पूर्व में भाजपा नेता को गनर दिए गए थे।

गनर बुला लिए वापस

मगर, नवागत पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने गनर वापस बुला लिए थे। कार्यक्रम का वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गए। इसके बाद यह फोटो और वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गए। कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं थी।