अब 27 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, ठंड के कारण डीएम ने दिए आदेश
Updated : Mon, 22 Jan 2024 05:35 PM

शीतलहर और ठंड का सितम लगातार जारी है। इसे देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में 23 और 24 जनवरी को अवकाश रखने की घोषणा कर दी है। जबकि 25 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन और अगले दिन गणतंत्र दिवस है। ऐसे में अब स्कूल 27 जनवरी से ही नियमित खुल पाएंगे।
मौसम की स्थिति देखते हुए जारी उनके आदेश के अनुसार नर्सरी से कक्षा आठवीं तक सभी बोर्ड के स्कूलों में दोनों दिन अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों में आनलाइन कक्षाएं संचालित करने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहां उन्हें सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक ही चलाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए हीटर आदि के पर्याप्त प्रबंध करने होंगे। कक्षाएं, प्रयोगात्मक व प्री-बोर्ड परीक्षा बाहर या खुले में नहीं होगा। वहीं विद्यार्थियों को यूनिफार्म पहनने की बाध्यता नहीं होगी। उन्हें गर्म कपड़े पहनकर आने के निर्देश गिए हैं।