अपने ही थाने में गिरफ्तार हुआ यूपी पुलिस का एसओ, डकैती के मामले में चल रहा था वांटेड
Updated : Thu, 18 Jan 2024 04:30 AM

जगदीशपुरा कांड में डकैती के मुकदमे में वांछित तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोचक तथ्य यह है कि आरोपी एसओ जिस थाने में तैनात रहा था उसी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
जगदीशपुरा कांड में डकैती के मुकदमे में वांछित तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोचक तथ्य यह है कि आरोपी एसओ जिस थाने में तैनात रहा था, उसी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।