• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अजब-गजब चोर, व्यापारी का घर साफ कर चोरों ने गूगल लोकेशन पर बुलाई कार, सुबह मिले टूटे ताले, CCTV में कैद गाड़ी

Updated : Mon, 15 Jan 2024 04:47 PM

सादाबाद में परिवार संग मकर संक्रांति मनाने गए थे व्यापारी। चोरों की कार दरवाजे पर लगे सीसीटीवी में आ गई। पैदल आए चोर रविवार आधी रात 217 बजे मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। वहां 40 मिनट तक रहे। इस दौरान प्रथम तल पर बने दोनों कमराें और अलमारियों की तिजाेरी के ताले तोड़े। अलमारियों रखा सारा सामान निकाल कर फेंक दिया।

आगरा में ट्रांस यमुना के सी-ब्लाक में रविवार आधी रात कार सवार चोरों ने व्यापारी जतिन अग्रवाल का घर साफ कर दिया। व्यापारी परिवार समेत मकर संक्रांति पर गांव सादाबाद गए थे। पीछे से आए चोरों ने मकान का निशाना बना लिया।

पैदल आए चोरों ने मकान में घुसने के बाद 40 मिनट तक वहां रखा एक-एक सामान खंगाला। करीब सात लाख के जेवरात और 10 हजार रुपये अपने कब्जे में कर लिए। इसके बाद दरवाजे पर कार बुला उसमें सामान लेकर फरार हो गए। चोरों की कार व्यापारी के घर और कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज में आ गई।

सी-ब्लाक में जतिन गुप्ता का दोमंजिला मकान है।भूतल पर उन्होंने गिफ्ट एंपोरियम के नाम से दुकान खोल रखी है। प्रथम तल पर जतिन और उनके भाई परिवार समेत रहते हैं। जतिन ने बताया रविवार को वह मकर संक्रांति पर अपनी बुआ के घर सादाबाद परिवार समेत गए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसियाें ने घर के ताले टूटे देख उन्हें फोन पर सूचना दी। व्यापारी के अनुसार चोर 150 ग्राम सोने के जेवरात, एक किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात और दुकान के गल्ले से 10 हजार रुपये ले गए।