• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में छिपा था कानपुर के चर्चित आत्महत्या कांड में वांछित एक लाख का इनामी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Updated : Mon, 15 Jan 2024 04:45 PM

चकेरी कानपुर के चर्चित सात करोड़ की जमीन धोखाधड़ी से हथियाने के मामले में वांछित एक लाख का इनामी शिवम सिंह चौहान बाह इलाके में परिचित के यहां छिपा हुआ था। शनिवार रात प्रयागराज की विशेष कार्य बल एसटीएफ ने इनामी को बाह के जरार कस्बे से दबोच लिया। उसे अपने साथ ले गई।

मूलरूप से गांव मकरंदपुर थाना करहल मैनपुरी के रहने वाले शिवम सिंह चौहान की मां सुमन देवी वर्ष 2010 में करहल से जिला पंचायत सदस्य थीं।जबकि डा.प्रियरंजन अंशु दिवाकर मैनपुरी के जिला पंचायत के अध्यथ थे। इसी दौरान शिवम की मुलाकात प्रियरंजन से हुई, दोनों घनिष्ठ मित्र बन गए।

जमीन का था मामला

पूछताछ में शिवम चौहान ने एसटीएफ को बताया कि कानपुर कमिश्नरेट के थाना चकेरी गांव सनिगा के बाबू सिंह से उनका परिचय हुआ। बाबू सिंह को अपने जाल में फंसा चकेरी में उनकी साढ़े छह बीघा जमीन बेचने को राजी कर लिया।