• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड के तल्ख तेवर से मची खलबली, थाने से नहीं लौटेंगे फरियादी

Updated : Mon, 15 Jan 2024 04:44 PM

नवागत पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने अधीनस्थों को दिए निर्देश। सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक पीड़ितों की खुद सुनेंगे थानेदार। पुलिस आयुक्त ने चार्ज लेने के बाद कहा था कि शहर में जान की समस्या कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की समस्याएं न सुनने वाले थानेदारों की जरूरत नहीं है।

थानेदार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक पीड़िताें की खुद सुनवाई करेंगे। हर शिकायत का ब्यौरा रखेंगे। भूमि संबंधी विवादों में राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी को बुलाकर समाधान कराएंगे। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों में पीड़िताें को बुलाकर जांच के बाद निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे।

नवागत पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने रविवार पुलिस लाइन में अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थानाध्यक्षों से कहा कि पीड़ित की समस्या का उचित निस्तारण हो। हर शिकायत का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।

आइजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण को शिकायतकर्ता काे थाने पर बुला बातचीत की जाए। थानाध्यक्ष स्वयं या अन्य पुलिस अधिकारी से जांच कराएंगे। थानाध्यक्ष महिला हेल्प डेस्क, साइबर डेस्क पर वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए कर्मचारी तैनात रहें।

थानाध्यक्ष प्रतिदिन थाने के पैरोकार से वार्ता कर जिन मुकदमों में पैरवी की जानी है, उसकी स्थिति पत कारेंगे। इससे कि आरोपितों काे सजा दिलाई जा सके। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीसीपी सूरज कुमार, सोनम कुमार, रवि कुमार समेत अन्य एसीपी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।