• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Pariksha Pe Charcha 2024: 29 जनवरी को होगा 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम, 2.26 करोड़ से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन

Updated : Sun, 14 Jan 2024 05:01 PM

बोर्ड एग्जाम को लेकर अक्सर बच्चों के भीतर डर और तनाव दोनों होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों के भीतर से इस डर और तनाव को समाप्त करने के लिए हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम करते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस बार 29 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सातवां संस्करण होने वाला है।

बोर्ड एग्जाम को लेकर अक्सर बच्चों के भीतर डर और तनाव दोनों होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बच्चों के भीतर से इस डर और तनाव को समाप्त करने के लिए हर साल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम करते हैं और इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

इस बार 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का सातवां संस्करण होने वाला है। जिसमें शिरकत करने के लिए देशभर से छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

बकौल शिक्षा मंत्रालय ने 11 दिसंबर, 2023 से लेकर 12 जनवरी, 2024 तक MyGov पोर्टल पर एक प्रतियोगिता के माध्यम से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र शिरकत कर सकते हैं। ऐसे में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।