• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Bengal ED Attack: 'अधिकारियों की हत्या की थी साजिश', ईडी का आरोप- तृणमूल नेता के उकसावे पर हुआ हमला

Updated : Sun, 07 Jan 2024 04:53 PM

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर उसके समर्थकों द्वारा हमला किए जाने के मामले में केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि टीएमसी नेता के उकसावे पर हत्या करने के उद्देश्य से अधिकारियों पर हमला किया गया।

ईडी ने डीजीपी और एसपी को हमले के फुटेज के साथ ईमेल से शिकायत की है। पुलिस ने संदेशखाली हमले के मामले में तीन एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने इस घटना में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तार किया है।

बंगाल में 16 घंटे के भीतर ईडी अधिकारियों पर दो बार हमला हुआ था। राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा टीएमसी नेता शंकर आढ्य को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान अधिकारियों पर फिर हमला हुआ। ईडी के अधिकारी जब तृणमूल नेता को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे, तब उनके समर्थकों ने केंद्रीय एजेंसी के वाहनों पर पथराव किया तथा तोड़फोड़ की।

महिलाओं को सामने रखकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बता दें कि कल जिले के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर उनके समर्थकों ने जानलेवा हमला किया था।

एक दिन पहले टीएमसी नेता के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ के हमले में घायल हुए तीन ईडी अधिकारियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार भी हुआ है और वे अब स्थिर हैं। डॉक्टरों ने कहा कि दो घायल अधिकारियों को जल्द  छुट्टी मिल सकती है।

डाक्टरों की टीम ने कहा कि जिस अधिकारी को सिर में चोट लगी थी, उनकी अंतिम दौर की जांच चल रही है और उसके बाद तय किया जाएगा कि उन्हें रविवार को छुट्टी दी जाए या उसके एक दिन बाद।