शव लेकर जा रही एंबुलेंस हाईवे पर पलटी, चालक की मौत और छह घायल
Updated : Thu, 04 Jan 2024 04:33 PM

आगरा निवासी एंबुलेंस चालक राजकुमार जैन गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे फतेहपुर के गांव धनाजीपुर निवासी सुरेंद्र सिंह का शव लेकर उनके घर जा रहे थे। एंबुलेंस में सुरेंद्र की बेटी साधना, कमला, विजय सहित छह लोग सवार थे। इटावा-कानपुर हाईवे पर गांव करमपुर के पास चालक को नींद आने से एंबुलेंस पलट गई।
चालक राजकुमार की मौत हो गई। कमला, भोला, साधना सहित अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। बीच हाईवे पर पलटी पड़ी एंबुलेंस में सुरेंद्र का शव फंस गया था।
उसे पुलिस कर्मियों ने क्रेन से निकलवाया। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने शव को दूसरे वाहन से फतेहपुर के गांव धनाजीपुर भेज दिया है।
एसडीओ से अभद्रता-मारपीट में जेई निलंबित
इसके अलावा, मथुरा में जयगुरूदेव विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ से अभद्रता और मारपीट के मामले में जेई को निलंबित कर दिया गया है। जयगुरूदेव विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ ऋषभ शर्मा और जूनियर इंजीनियर सतेंद्र मौर्या के बीच किसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
एसडीओ का आरोप था कि जेई ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस मामले में एसडीओ ने हाईवे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बुधवार को शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने जूनियर इंजीनियर सतेंद्र मौर्या को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में उच्चाधिकारी एसडीओ से भी जवाब तलब करेंगे। इसके लिए विभागीय दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है।