• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


नए साल पर में रोडवेज बसों-ट्रक चालकों का चक्का जाम, आइएसबीटी-ईदगाह और बिजलीघर स्टैंड पर खड़ी बसें

Updated : Mon, 01 Jan 2024 08:00 AM

आगरा में रोडवेज बसों और ट्रक चालकों का जगह-जगह चक्का जाम कर दिया। आइएसबीटी ईदगाह और बिजलीघर स्टैंड पर गंतव्य पर जाने के लिए यात्री भटकते रहे। ड्राइवर नए कानून का विरोध कर रहे हैं। देहात क्षेत्र में भी जगह-जगह चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया है। नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों ने रविवार को जाम लगाया था जिसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें हटाया।

नववर्ष के पहले दिन ही सोमवार को रोडवेज और ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया। चालक नए कानून में चालकों के लिए सजा और जुर्माने के प्राविधान का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर आइएसबीटी, ईदगाह, बिजलीघर बस स्टैंड पर रोडवेज बसों को खड़ा कर दिया। इससे वहां पहुंची सवारियों को भटकना पड़ रहा है।

विभिन्न रूट पर जाने वाली बसों के खड़ा होने से सैकड़ों यात्री बस स्टैंडों पर भटकते रहे, पूछताछ केंद्र पर जाकर बसों के संचालन के बारे में पूछते रहे। इधर, देहात में भी व्यवसायिक वाहनों व ट्रक चालकों ने जगह-जगह चक्का जाम कर प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस सुबह से दौड़ती रही।

सरकारी बस चालकों को परिवहन विभाग दबाव डालकर बसें लेकर भेज रहा है। जिससे यात्रियों को परेशानी न हो। लेकिन ड्राइवरों का कहना है कि यदि रास्ते में कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी के लिए वे तैयार नहीं हैं।

इंडियन पीनल कोड (आइपीसी) अब (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं में संशोधन के विरोध में रोडवेज चालकों और व्यवसायिक वाहनों के चालकों सोमवार को हड़ताल कर दी। इससे शहर और देहात के बस अड्डों पर पहुंचे यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए परेशान रहे। किसी को परीक्षा तो किसी को घर पहुंचने की जल्दी थी।