• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा में बेखौफ बदमाश, सेवानिवृत्त आइएएस के घर में बंधक बना लूटपाट की सनसनीखेज वारदात

Updated : Wed, 27 Dec 2023 06:24 AM

सर्द रातों में शहर में सक्रिय बदमाशों का गिरोह आधी रात को घरों पर धावा बोल रहा है। गिरोह ने पश्चिमपुरी में पूर्व वायुसेना कर्मी के बाद जगदीशपुरा में सेवानिवृत्त आइएएस के यहां वारदात की।

आवास विकास कालोनी, सेक्टर एक में रहने वाले पूर्व आइएएस दिवंगत के.एम लाल के घर 24 दिसंबर की आधी रात को चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। मुख्य गेट को फांद घुसे बदमाश जंगला काटकर घर के अंदर घुसे। साले को बंधक बना मारपीट करके 20 हजार रुपये, दो अंगूठी और मोबाइल लूट ले गए। पुलिस ने लूट की जगह चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया।

आइएएस अधिकारी के.एम लाल अगस्त 2002 से जुलाई 2003 के दौरान आगरा में नगर आयुक्त रहे हैं। उनका निधन हो चुका है। आवास विकास कालोनी सेक्टर एक में उनकी पत्नी राकेश लाल, बेटी और साले भूपेंद्र रहते हैं। चार बदमाशों ने 24 दिसंबर की रात सवा बारह बजे उनके घर पर धावा बोल दिया। परिवार के नजदीकी लोगों के अनुसार जंगला काटकर अंदर घुसे बदमाशों ने बाहर कमरे में सोते भूपेंद्र को दबोच लिया।

राकेश लाल ने पुलिस को बताया, भूपेंद्र के सोने में हाथ-पैर बांध दिए। उनसे मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने भूपेंद्र से राकेश लाल का दरवाजा खुलवाने को कहा। भूपेंद्र ने साहस दिखाते हुए विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। उनके चेहरे पर कई प्रहार किए। इसके बाद उनका मोबाइल, दो अंगूठी और 20 हजार रुपये लूट ले गए।