आगरा शहर की सड़कों से हटेंगे 42 हजार वाहन, UP 80 AZ से लेकर इस सीरीज की नंबर का है तो जल्दी लें एनओसी
Updated : Tue, 26 Dec 2023 04:24 AM

आरटीओ से 42 हजार वाहनों का पंजीकरण आने वाले दिनों में निरस्त होगा। इन वाहनों को गैर ट्रिपेजियम जोन वाले जिलों में एनओसी देने के लिए नोटिस दिए जाएंगे। शहर की सड़कों पर करीब ढाई लाख से अधिक वाहन 15 साल पुराने हैं। बड़ी संख्या में पुराने वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम सिर्फ चालान की खानापूर्ति होती है।
शहर की सड़कों से लगभग 42 हजार वाहनों का बोझ कम होने जा रहा है। इन्हें नोटिस देकर एक माह के अंदर एनओसी लिए जाने का मौका दिया गया है। इसके बाद एनओसी न लिए जाने वाले वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। इसके दायरे में पांच सीरीज के नम्बर आ रहे हैं।
अभी तक 2.67 लाख वाहन 15 साल पुराने को चुके हैं। जिनका पंजीकरण संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय आगरा से निरस्त कर दिया गया है। अब पांच सीरीज यूपी 80 एजेड से लेकर वीडी तक के वाहन 15 साल पुराने की श्रेणी में आ जाएंगे। इन सभी वाहन स्वामियों को गैर ताज ट्रिपेजियम जोन(टीटीजेड) वाले जनपदों के लिए एनओसी लिए जाने काे नोटिस दिए गए हैं।
एक माह के अंदर ले सकते हैं एनओसी
एक माह के अंदर एनओसी ली जा सकती है। इसके बाद एनओसी लिए जाने के लिए डिप्टी ट्रांसफोर्ट कमिश्नर के यहां पर अपील में जाना पड़ेगा। यहीं से तय हाेगा कि एनओसी जारी होनी है अथवा नहीं। यह समय सीमा छह माह तक की होगी। इसके बाद कार्यालय से पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
बेशक आरटीओ कार्यालय से 15 साल पुराने वाहनों का रिकार्ड खत्म कर दिया जाता है, लेकिन शहर में वाहनों की मौजूदगी जरूर रहती है। कार्रवाई के नाम ऐसे वाहनों के विरुद्ध केवल चालान आदि की औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। ऐसे वाहनों को जब्त नहीं किया जा रहा है।