• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पालीवाल पार्क की रेलिंग से लटकते मिले शू फैक्ट्री के मैनेजर, शव देखकर दहशत में आए लोग

Updated : Thu, 21 Dec 2023 03:29 AM

बुधवार सुबह तेज शू फैक्ट्री के मैनेजर घर से फैक्ट्री के लिए निकले थे। पालीवाल पार्क की रेलिंग पर उनका लटकता हुआ शव मिला। पुलिस को लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो पास ही एक कार पार्क नजर आई। पुलिस ने शव की शिनाख्त अतुल अग्रवाल के रूप में की।

घर से नौकरी के लिए निकले तेज शू फैक्ट्री के मैनेजर पालीवाल पार्क की रेलिंग से फंदा बनाकर लटक गए। दिनदहाड़े लटका हुआ शव देखकर राहगीर दहशत में आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

कमलानगर के रहने वाले अतुल अग्रवाल दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा स्थित तेज शू फैक्ट्री में मैनेजर थे। बुधवार सुबह 11 बजे के लगभग लोगों को पालीवाल पार्क की रेलिंग पर रस्सी से उनका शव लटका हुआ नजर आया। पास ही उनकी कार खड़ी हुई थी। सड़क किनारे शव लटका देख राहगीर दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ आ गई।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के मुताबिक मृतक के नौकरी के कारण कुछ अवसाद में होने की जानकारी सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजन को जानकारी दी गई है और उनके आने पर बयान के आधार आगे की जांच की जाएगी।