'सुपारी किलर' हायर करेगा आगरा मेट्रो, कोच में पिज्जा या फिर बर्गर खाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए ये खबर
Updated : Tue, 19 Dec 2023 03:09 AM

मेट्रो में सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक्स साथ रखने की होगी अनुमति। चूहों और दीमक को ट्रैक से दूर रखने के लिए ठेका उठेगा। चूहे तार को कुतर देंगे तो इससे मेट्रो के संचालन में दिक्कत आएगी। इसी के चलते यात्री कोच में खाना नहीं खा सकेंगे। मेट्रो का ट्रैक आगरा शहर में करीब तीस किलाे मीटर लंबा होगा।
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम मेट्रो से चूहों और दीमक को बचाने के लिए खास इंतजाम करेगी। इन्हें मारने की सुपारी दी जाएगी। मेट्रो में सिर्फ पानी और कोल्ड ड्रिंक्स ही साथ लेकर चलने की अनुमति दी जाएगी। अगर यात्री कोच में पिज्जा या फिर बर्गर खाते हुए पकड़े जाते हैं तो पहली बार में यात्रियों को चेतावनी दी जाएगी फिर आगे की कार्रवाई होगी।
शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा। प्राथमिकता वाले कारिडोर में छह स्टेशन शामिल हैं। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन हैं। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर तीन एलीवेटेड स्टेशनों का निर्माण हो चुका है जबकि भूमिगत स्टेशनों का काम चल रहा है।
यूपीएमआरसी की टीम ने मेट्रो के दूसरे कारिडोर के स्टेशनों के टेंडर जारी कर दिए हैं। यह कारिडोर एमजी रोड स्थित डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर गुजरेगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि एमजी रोड के डिवाइडर पर पिलरों के नंबर अंकित किए जा चुके हैं। जनवरी में मिट्टी के नमूने लेने का काम चालू होगा।