• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Crime News: मां चामुंडा देवी मंदिर में दानपात्रों के ताले तोड़कर रुपये ले गए चोर, मूर्तियों को नहीं लगाया हाथ

Updated : Tue, 19 Dec 2023 03:07 AM

एमजी रोड पर मां चामुंडा देवी मंदिर है। यहां दानपात्रों के ताले तोड़ कर चोर रुपये चोरी कर ले गए। नाई की मंडी धाकरान चौराहे के पास स्थित मंदिर में घटना की जानकारी सोमवार सुबह हो सकी। जब पुजारी आए। सीसीटीवी से पुलिस चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना रात दो बजे की है।

एमजी रोड धाकरान चौराहे के पास स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर में रविवार रात दो बजे चोर ने निशाना बना लिया। मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर दानपात्रों के ताले तो़ड़कर उसमें रखे रुपये निकाल ले गया।

सोमवार सुबह चार बजे मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तो ताला टूटा मिला। मंदिर पर लगे सीसीटीवी में चोर की फुटेज आई है। वह हाथ में एक लोहे की राड लेकर आया था। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

धाकरान चौराहे के पास एमजी रोड पर दशकों पुराना मां चामुंडा देवी का मंदिर है। मंदिर के पुजारी हरिओम शास्त्री में रात में अपने घर बिचपुरी चले जाते हैं। सुबह चार बजे पुजारी मंदिर के द्वार खाेलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले। चोर ने मंदिर के अंदर रखी मूर्तियों को हाथ नहीं लगाया था।

मूर्तियों पर चांदी का सामान चढ़ा है। चोर ने तीन दानपात्रों का ताला तोड़ा था। उसमें रखे रुपये निकाल ले गया था।पुजारी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। सीसीटीवी की मदद से वह चोर का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।