Animal Box Office Collection Day 18: 'एनिमल' के लिए नहीं खत्म हो रही दीवानगी, मंडे को ही कर डाला इतना बिजनेस
Updated : Tue, 19 Dec 2023 03:04 AM

रणबीर कपूर- बॉबी देओल स्टारर एनिमल साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। शाह रुख खान की जवान और पठान के बाद संदीप रेड्डी वांगा की मूवी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई है। 18वें दिन भी फिल्म का क्रेज साफ तौर पर देखने को मिला।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को सिनेमाघरों में लगे 18 दिन पूरे हो चुके हैं। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने 'सैम बहादुर' के साथ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
एनिमल' दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, यही वजह है कि इस फिल्म को रिलीज के इतने दिनों बाद भी थिएटर में भरपूर ऑडियंस मिल रही है। रविवार को 13 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर का वर्किंग डेज पर भी क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
'एनिमल' फिल्म लोगों को कितनी पसंद आ रही है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के सोमवार के कलेक्शन से लगा सकते हैं।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी मेकर्स ने रिलीज किया था। तमिल में तो संदीप रेड्डी वांगा की मूवी का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा, लेकिन हिंदी और तेलुगु भाषा में फिल्म ने जमकर नोट छापे। रविवार को 17वें 13.5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म का सोमवार अच्छा बीता।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को Animal Movie ने हिंदी भाषा में सिंगल डे पर लगभग 5 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया, जो 18वें दिन की कमाई के हिसाब से काफी अच्छा है। इस फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई अब तक 469.79 करोड़ तक पहुंच चुकी है।