अब मेट्रो में भी मना सकेंगे बर्थडे पार्टी, UPMRC की टीम करेगी सजावट चुकाने होंगे महज इतने रुपये
Updated : Fri, 15 Dec 2023 03:45 AM

अगर आप मेट्रो में अपना या फिर किसी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाना चाहते हैं या फिर शादी की वर्षगांठ तो इसके लिए आपको 500 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही प्रत्येक सदस्य को टिकट भी लेना होगा। दो घंटे तक आप समारोह मना सकेंगे। मेट्रो की टीम कोच में सजावट करके देगी। वहीं उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने मेट्रो का किराया घोषित कर दिया गया है।
अगर आप मेट्रो में अपना या फिर किसी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाना चाहते हैं या फिर शादी की वर्षगांठ तो इसके लिए आपको 500 रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही प्रत्येक सदस्य को टिकट भी लेना होगा। दो घंटे तक आप समारोह मना सकेंगे। मेट्रो की टीम कोच में सजावट करके देगी। वहीं उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने मेट्रो का किराया घोषित कर दिया गया है। किराया 10 से लेकर 60 रुपये प्रति यात्री है।
शहर में तीस किमी लंबा मेट्रो ट्रैक होगा। सिकंदरा तिराहा से टीडीआइ माल तक पहला कारिडोर 14 किमी, आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा। कुल 27 स्टेशन होंगे।
आगरा मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि मेट्रो में जन्मदिन या फिर शादी की वर्षगांठ मना सकेंगे। इसके लिए 500 रुपये जमा करने होंगे। साथ ही कुल कितने लोग समारोह में शामिल होंगे, यह जानकारी भी देनी होगी। इसी आधार पर टिकट खरीदने होंगे। कोच में मेट्रो टीम सजावट भी करेगी।
केक और कोल्ड ड्रिंक्स व पानी के अलावा अन्य कुछ भी सामान साथ नहीं रख सकेंगे। कोच की फर्श गंदी न हो, इसके लिए यात्रियों से संकल्प पत्र भी भरवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति पूरा कोच बुक कराना चाहता है तो यह सुविधा भी मिलेगी, लेकिन इसकी जानकारी सप्ताहभर पहले देनी होगी। वहीं यूपीएमआरसी की टीम ने मेट्रो का किराया घोषित कर दिया है। किराया 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक है। टिकट की वैधता दो घंटे तक रहेगी।