Agra Accident News: कैंटर ने कार में मारी भीषण टक्कर, ट्रक में घुसी गाड़ी के उड़े परखच्चे, एयरबैग ने बचाई जान
Updated : Tue, 12 Dec 2023 03:36 AM

राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर के पास सोमवार रात पीछे से आती तेज रफ्तार मेटाडोर ने कार में भीषण टक्कर मार दी। कार आगे जाते ट्रक से टकरा गई।
दोनों वाहनों के बीच तरह फंसी कार के परखच्चे उड़ गए। कार के एयरबैग खुलने से डीजे व्यापारी समेत तीन लोगों को खरोंच तक नहीं आई। हादसे से सर्विस रोड पर जाम लग गया।
घटना रात लगभग साढ़े दस बजे की है। कालिंदी विहार एत्माद्दौला के रहने वाले भगवान सिंह ने बताया, उनका डीजे का काम है। मथुरा में रिश्तेदारी में जा रहे थे। सादाबाद के रहने वाले संतोष कुमार और राजेंद्र सिंह भी साथ थे।
धीमी गति से जा रहे वाहन, तभी मारी कैंटर ने टक्कर
सुल्तानगंज पुलिया फ्लाई ओवर के पास सर्विस रोड पर उनकी कार के आगे तीन ट्रक धीमी गति से जा रहे थे। इस बीच पीछे से आती मेटाडोर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार आगे जाते ट्रक में घुसने से क्षतिग्रस्त हो गई। भगवान सिंह ने बताया कार के एयरबैग खुलने से उन्हें दोनों साथियों को खरोंच तक नहीं आई। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया, हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया था। इसे पुलिस ने खुलवा दिया।
खंदारी फ्लाई ओवर पर सोमवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गईं। घटना शाम करीब पांच बजे की है। आवास विकास कालोनी सेक्टर 11 के रहने वाले अधिवक्ता राजीव जैन पत्नी के मधु के साथ भगवान टाकीज चौराहे से गुरु का ताल की ओर आ रहे थे। फ़्लाई ओवर पर पीछे से आते ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। हादसे के चलते कुछ देर के लिए जाम लग गया।