पतियों से जरा सी खटपट, सूचना के अधिकार का प्रयाेग झटपट; आगरा में पतियों के खिलाफ सबसे अधिक सूचना के अधिकार का उपयोग
Updated : Sat, 09 Dec 2023 05:14 PM

पत्नियों ने अपने प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को लेकर सबसे ज्यादा सूचना के अधिकार का प्रयोग किया। मामले में पति भी पीछे नहीं हैं उन्होंने भी पत्नियों के खिलाफ अपनी शिकायत पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। पुलिस जन सूचना प्रकोष्ठ में आने वाले हर महीने करीब 200 लोग आवेदन करते हैं। इनमें करीब 25 प्रतिशत संख्या पत्नियों की है।
आगरा कमिश्नरेट में पुलिस विभाग में सूचना के अधिकार का प्रयोग करने में पत्नियों की संख्या ज्यादा है। इस वर्ष एक जनवरी से 30 सितंबर के दौरान 800 से अधिक पत्नियों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए। वहीं, एक हजार से अधिक मामले पुलिस में पतियों की शिकायत के पहुुचे। इनकी परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग की गई। अधिकांश मामलों में पति-पत्नी के बीच सुलह हाे गई।