• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Energy Minister AK Sharma की नसीहत; बिजली कनेक्शन काटें नहीं, बल्कि योजना का प्रचार करें, अमृत योजना में देरी पर हुए नाराज

Updated : Sat, 09 Dec 2023 05:08 PM

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अमृत योजना में देरी पर नाराज व्यक्त की है। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि फतेहाबाद रोड की तरह की शहर के दूसरे क्षेत्राें का विकास होना चाहिए। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं जबकि ओटीएस का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अमृृत योजना दो में धनराशि स्वीकृत होने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया में देरी पर जलकल अधिकारियों से नाराजगी जताई।

बिजली कनेक्शन काटने को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार कनेक्शन दे रही है और एक मुश्त समाधान योजना चला रही है। कनेक्शन काटे नहीं जाए, बल्कि योजना का प्रचार किया जाए।

सर्किट हाउस में ली जानकारी

सर्किट हाउस में विकास कार्यो की प्रगति जानते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि गली, गली, गांव गांव योजनाओं और एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार होना चाहिए।पात्रों को राशन नहीं मिलने पर भी उन्होंने नाराजगी जातते हुए व्यवस्था सुधार को कहा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी समस्याएं साझा की।

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने कहा कि राजपुर चुंगी क्षेत्र में जलभराव होता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ा नाला इसका कारण बताया जाता है, इसलिए शहर को स्मार्ट बनाने के लिए पहले उस पर कार्य हो।

इस दौरान मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह, सीडीओ ए मनिकंडन आदि मौजूद थे।