Agra News: ठाकुर साहेब शूज पर कार्रवाई से खलबली; जूता कारोबारी से राज्य वस्तु एवं सेवा कर टीम ने जमा कराए 12 लाख रुपये
Updated : Wed, 06 Dec 2023 05:15 PM

राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) ने सोमवार को जूता कारोबारी के यहां कार्रवाई की। दो स्थानों पर टीम ने खरीद व बिक्री के रिकार्ड को खंगाला था। रात तक टीमें जांच में जुटी थीं। अचानक छापामारी से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। टीम को यहां से शिकायत प्राप्त हुई थी।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) ने जूता कारोबारी से 12 लाख रुपये जमा कराए हैं। सोमवार को मोती कटरा हींग की मंडी स्थित ठाकुर साहेब शूज और दरेसी नम्बर एक स्थित ठाकुर शूज पर कार्रवाई की थी। दो टीमों ने यहां जांच पड़ताल की थी। ये कार्रवाई शिकायत मिलने पर की थी।