• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


हाईवे पर छह मौतों के दो दिन बाद कार्रवाई, यातायात उप निरीक्षक लाइन हाजिर; पुलिस कमिश्नर ने एसीपी ट्रैफिक को सौंपी जांच

Updated : Tue, 05 Dec 2023 03:49 AM

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल ब्लैक स्पाट पर शनिवार भीषण हादसे में दो कंटेनरों के बीच फंसे आटो में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई थी। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दोनों की लापरवाही सामने आयी थी।

कार्रवाई के नाम पर दो दिन बाद एक यातायात उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं, यदि लापरवाही थी तो कार्रवाई दो दिन बाद क्यों की गई। वहीं, पुलिस आयुक्त ने हादसे की जांच एसीपी यातायात को सौंपी है।

गुरुद्वारा गुरु का ताल कट ब्लैक स्पॉट में आता है। लगातार हादसों के बाद भी रोड इंजीनियरिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया। ब्लैक स्पाट पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। इसके बाद भी हादसों पर अंकुश नहीं लग सका। यातायात निरीक्षक प्रवीन कुमार शर्मा के क्षेत्र में आते हैं।

पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया हादसे की जांच एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद को सौंपी गई है। लापरवाही मिलने पर यातायात उप निरीक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन बिंदुओं पर होगी जांच

  • -हादसे के समय यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे या नहीं
  • -हादसे का कारण क्या था, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जाएगी।
  •  ऑटो कहां था, वह कंटनेरों के बीच कैसे फंसा
  •  ऑटो को रौंदने वाला कंटेनर कितनी गति से आ रहा था
  • ऑटो के आगे जा रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाए थे
  • घटनास्थल पर कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाए थे। उस समय क्या स्थिति थी
  • प्रत्यक्षदर्शियों का पता लगा उनसे बात करने का प्रयास किया जाएगा।