• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agniveer Recruitment Rally: आज शाम से एमजी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, ट्रैफिक की ये होगी नई व्यवस्था

Updated : Mon, 04 Dec 2023 02:41 AM

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एमजी रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित। सेना भर्ती कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा मथुरा फिरोजाबाद मैनपुरी हाथरस ललितपुर झांसी एटा इटावा अलीगढ़ कासगंज जालौन के अभ्यर्थी अग्निवीर टेक्निकल पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। एकलव्य स्टेडियम में प्रवेश के दौरान सभी अभ्यर्थियों को नंबर अंकित किए जाएंगे।

सेना द्वारा तीन दिसंबर से 16 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। रैली में आने वाली अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए आगरा पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। रविवार शाम से रैली समाप्त होने तक भगवान टाकीज चौराहे से रोहता चौराहे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

भारी वाहन इधर से निकलें

  • भगवान टॉकीज चौराहा से एम.जी. रोड के प्रतापपुरा(क्लब चौराहा) से रोहता नहर चौराहा तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
  • भगवान टॉकीज चौराहा से शहर में आने वाले भारी वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे।
  • ग्वालियर की ओर से शहर में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली चौराहा होकर या दिगनेर पुलिया से शमशाबाद रोड होकर जाएंगे।
  • फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड व यमुना किनारा से आने वाले वाहन प्रतापपुरा से ग्वालियर रोड नहीं जाएंगे।
  • मधूनगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। हल्के वाहनों की यातायात व्यवस्था
  • प्रतापपुरा चौराहा से सौदागर लेन चौराहा तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा
  • ग्वालियर रोड से आने वाले सभी हल्के वाहन सोलंकी मार्केट से टैंक चौराहा होकर जाएंगे।
  • सदर जाने वाले वाहन प्रतापपुरा से डाकघर व तारघर चौराहा होकर जाएंगे।