Agra News: बालकनी से गिरकर चिकित्सक पुत्र की मौत, नीट की तैयारी कर रहा था बेटा, मोबाइल से बात करते समय हुआ हादसा
Updated : Thu, 23 Nov 2023 08:39 AM

आगरा में सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में गुरुवार सुबह कृष्णा लोक अपार्टमेंट के द्वितीय तल की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 17 वर्षीय छात्र आदित्य सिंह की मौत हो गई। आदित्य के पिता डाक्टर वीरेंद्र सिंह जिला अस्पताल में नेत्र रोग विभाग में तैनात हैं।
घटना की जानकारी हाेने पर अपार्टमेंट के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिता ने पुलिस को बताया आदित्य नीट की तैयारी कर रहे थे। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह बालकनी में मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान नीचे गिर गए।
डाक्टर वीरेंद्र सिंह अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 207 में रहते हैं। उनके दो बेटे हैं। छोटे बेटे 17 वर्षीय आदित्य सिंह बारहवीं के छात्र थे। वह आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी कर रहे थे। वह बेहद प्रतिभाशाली थे। स्वजन ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे आदित्य किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। वह बालकनी में खड़े हुए थे। इसी दौरान तेज आवाज आने लोगों का शोर सुनाई देने पर स्वजन बालकनी में पहुंचे।
आकाश को दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फर्श पर पड़ा पाया। पास के अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मृत्यु से घर में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि स्वजन से जानकारी ली जा रही है।