• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


देश के लिए बलिदान हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता; छुट्टी पर घर आने की तैयारी में थे, अब तिरंगे में आएगा पार्थिव शरीर

Updated : Thu, 23 Nov 2023 08:32 AM

कैप्टन शुभम गुप्ता को सेना की वर्दी पहनने का बचपन से जुनून रहा। देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रहा। परिवार के लोग भी उनके इस जुनून को जानते थे। सेना की वर्दी पहनने का सपना पूरा करने में उनका साथ दिया।

डीजीसी के दो सुपुत्रों में बड़े हैं शुभम गुप्ता

आगरा में ताजगंज के बसई चौकी स्थित प्रतीक एंक्लेव में रहने वाले जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) फौजदारी बसंत गुप्ता के दो सुपुत्राें में 26 वर्षीय शुभम गुप्ता बड़े हैं। उनसे छोटे ऋृषभ गुप्ता हैं। शुभम की स्कूली शिक्षा सेंट जार्जेज कालेज से हुई। बारहवीं के बाद वह सेना भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए। वर्ष 2017 में बतौर लेफ्टीनेंट पास आउट करने के बाद उनकी तैनाती जम्मू में हुई।

दिवाली पर की थी स्वजन से वीडियो काल

परिवार के करीबी लोगों ने बताया शुभम छह महीने पहले छुट्टी लेकर घर आए थे। परिवार के लोगों से उनकी आखिरी बार दीपावली पर बात हुई थी। वीडियो काल पर उन्होंने माता-पिता और छोटे भाई समेत परिवार के सभी लोगों से बात की। अगली छुट्टियों पर घर आने का वादा किया। उस समय स्वजन को नहीं मालूम था कि कैप्टन शुभम से उनकी अंतिम बार बात हो रही है। परिवार को शुभम गुप्ता के बलिदान की सूचना शाम करीब पांच बजे उनकी यूनिट के द्वारा मिली।