ताजनगरी में बढ़ रहा प्रदूषण, शहर की हवा में 40 गुणा तक घुले कार्बन कण; जानें- स्टेशनों पर प्रदूषक तत्वों की स्थिति
Updated : Tue, 21 Nov 2023 02:49 AM

ताजनगरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) रविवार को प्रदूषित स्थिति में 124 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक भले ही थोड़ा प्रदूषित स्थिति में रहा हो, लेकिन हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की मात्रा बढ़ी हुई रही। संजय प्लेस में तो इसकी अधिकतम मात्रा मानक के 40 गुणा से भी अधिक दर्ज की गई।
आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शहर में मनोहरपुर दयालबाग, रोहता और शाहजहां गार्डन में एक्यूआइ संतोषजनक और संजय प्लेस, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी व शास्त्रीपुरम में थोड़ा प्रदूषित स्थिति में रहा। संजय प्लेस में शहर में हवा सर्वाधिक खराब रही।
सीपीसीबी के अपर निदेशक कमल कुमार ने बताया कि ईंधन के पूरी तरह नहीं जलने की वजह से हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की मात्रा बढ़ सकती है। शहर में जाम लगने की वजह से यह स्थिति होती है।
मौसम में अब बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 23 नवंबर तक सुबह के समय धुंध छाई रहेगी। 24 नवंबर से धुंध के साथ कोहरा पड़ सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को तापमान स्थिर रहेगा। इसमें अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। 21 नवंबर से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सुबह के समय धुंध छाई रहेगी।