Agra News: मां पर गुजरी, तो 11वीं के छात्र ने तैयार कर दी ऐसी अलर्ट डिवाइस, ड्रिप खाली होते ही बजने लगेगा सायरन
Updated : Mon, 20 Nov 2023 03:25 AM

मां पर गुजरी, तो 11वीं के छात्र ने ऐसी डिवाइस तैयार कर दी, जिसका सायरन ड्रिप खाली होते ही बजने लगेगा और नर्स आदि कहीं भी व्यस्त हों, आवाज सुनकर उसे बंद कर देंगे।
इस डिवाइस को एमडी जैन इंटर कालेज के 11वीं के छात्र अक्षत पचौरी ने छोटे-छोटे संसाधनों को जुटाकर तैयार किया है। उन्होंने इसे आटोमैटिक ड्रिप होल्डर नाम दिया है। इसे उन्होंने अपनी मां के साथ हुए हादसे से प्रेरित होकर तैयार किया।
शनिवार को शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज में हुई जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अक्षत पचौरी ने इस माडल को प्रदर्शित किया। बताया कि पिछले साल मां आयुषी पचौरी हास्पिटल में भर्ती थीं। रात में उनको लगी ड्रिप खत्म हो गई, नर्स और स्टाफ भी सो गए, जब तक पता चला, खाली ड्रिप के माध्यम से हवा उनकी नसों तक पहुंच गई, मां अब तक परेशानी झेल रही हैं। उन्हें बहुत गुस्सा आया और सोच लिया था कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कुछ करना है।
उन्हें जिला बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के आयोजन की जानकारी हुई, तो शिक्षकों और यूट्यूब की सहायता से जानकारी जुटाई और आटोमैटिक ड्रिप होल्डर तैयार कर दिया। इसे खाली बोतल, छोटी बैट्री, सेंसर, स्पीकर व सर्किट आदि की सहायता से तैयार किया। है। इसमें लगी ड्रिप खाली होते ही सेंसर बज उठता है।
राजकीय हाईस्कूल गंगरौआ के कक्षा नौवीं के छात्र आयुष कुमार ने बहुपयोगी छाता तैयार किया, जो फुटपाथ के पटरी दुकानदारों के लिए उपयोगी साबित होता है। इसमें एक बैट्री लगाई है, जो सोलर पैनल से चार्ज होगी। इसमें उन्होंने लाइट, पंखा और ब्लूटूथ स्पीकर भी लगाया है, जिससे वह रात्रि में भी आसानी से काम कर सकें और अतिरिक्त समय में मनोरंजन कर सके।
10वीं के छात्र अभिषेक ने लोड कैरियर तैयार किया, जो सिर पर बोरी व बोझ ढोने वाले श्रमिकों के लिए काम आएगा। इसे रखने के बाद बोरी आदि का वजन सिर पर न आकर इस कैरियर के माध्यम से कंधों पर आता है, जिससे श्रमिक बोझ को आसानी से उठा सकते हैं।