ताजमहल में अचानक बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, बेटे ने मुंह से CPR देकर बचाई जान
Updated : Thu, 16 Nov 2023 02:52 AM

ताजमहल देखने आए बुजुर्ग पर्यटक की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। पर्यटक को उसके बेटे ने ताजमहल में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की सहायता से स्वजन पर्यटक को स्मारक से बाहर लेकर आए। वहां से एंबुलेंस से पर्यटक को मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया।
बुधवार को दिल्ली से 76 वर्षीय राम राजू अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे। दोपहर दो बजे के लगभग राम राजू सेंट्रल टैंक से स्मारक निहार रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, वह वहां बैठ गए। उनके बेटे ने उन्हें सीपीआर दी। स्थिति में अधिक सुधार नहीं आने पर वह व्हीलचेयर पर बैठाकर बुजुर्ग पर्यटक को स्मारक से बाहर लेकर आए। पर्यटक के बेटे ने अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए पिता को मिलिट्री हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था कराने को कहा। इसके बाद एडीए की एंबुलेंस से बुजुर्ग पर्यटक को मिलिट्री हॉस्पिटल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पर्यटक का बेटा नौसना में है और इसी वजह से उसने पिता को मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाने को कहा था।
ताजमहल में बुजुर्ग पर्यटक के बेहोश होने के बाद स्वजनों ने मेडिकल सहायता मांगी थी। स्मारक में व्यवस्था नहीं हो पाने पर बुजुर्ग के बेटे ने सीपीआर दी। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटक को सात मिनट में एंबुलेंस उपलब्ध करा दी गई थी।