• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Crime: रूफटॉफ कैफे में हंगामा; महिलाओं पर उड़ाए सिगरेट के धुएं के छल्ले, डांस के लिए बनाया दबाव, तीन युवक गिरफ्तार

Updated : Wed, 15 Nov 2023 04:45 AM

आगरा में ताजगंज के रूफटाप कैफे मालीक्यूल में सोमवार रात युवकों द्वारा महिलाओं से अभद्रता के बाद जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि कैफे में आईं महिलाओं पर वहां मौजूद युवकों ने पहले सिगरेट की धुआं डाला।

इसके बाद उन पर अपने साथ डांस करने का दबाव बनाने लगे। साथ आए परिवार के पुरुषों ने विरोध किया तो युवकों ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। परिवरा के पुरुषों से मारपीट की, महिला और बालिका का हाथ पकड़कर घसीटने का प्रयास किया। परिवार द्वारा सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को मौके से पकड़ लिया, एक आरोपित वहां से भाग गया।

घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। मैनपुरी का रहने वाला परिवार सोमवार को आगरा घूमने आया था। रात में परिवार खाना खाने मालीक्यूल रूफटाप कैफे आया था। परिवार चार युवतियां व तीन पुरुष थे। परिवार के साथ आयी महिला ने बताया वहां मौजूद चार-पांच युवकों ने नशे में परिवार की महिलाओं और बालिका से अभद्रता शुरू कर दी। महिलाओं पर हाथ फेरने लगे।

युवकों का विरोध किया तो अभ्रदता करने लगे। हाथ में ली शराब की बोतल तोड़कर महिलाओं के सिर पर रखने लगे। उन पर अपने साथ डांस करने का दबाव बनाने लगे। यह देख परिवार के साथ आए पुरुषाें ने विरोध किया तो युवकों ने दबंगई दिखाते हुए उनसे मारपीट कर दी। परिवार द्वारा 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया।

प्रभारी निरीक्षक ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया महिला की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।