• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


चलती मालगाड़ी पर गिरा आकाशीय बाण, वैगन में लगी आग; लोको पायलट को लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक

Updated : Wed, 15 Nov 2023 04:44 AM

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा हादसा होने से बच गया। दीपावली के मौके पर हो रही आतिशबाजी के चलते मालगाड़ी के एक वैगन में आकाशीय बाण आकर गिर गया। तिरपाल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरी तिरपाल जल गई।

तिरपाल  के चलते आज वैगन के केबल में भी लग गई। रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। पांच गुड्स ट्रेन प्रभावित हुई। 

दीपावली के मौके पर मंगलवार रात आगरा फोर्ट स्टेशन के आसपास आतिशबाजी हो रही थी। आतिशबाजी के बीच किसी ने आकाशीय बाण चलाया। यह आकाशीय बाण आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही एक मालगाड़ी के वैगन की छत पर आकर गिरा। तिरपाल से वैगन पूरी तरह से ढका हुआ था। 

आकाशीय बाण तिरपाल पर गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते तिरपाल जलने लगी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका। बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ के जवान एकत्रित हो गए। 5 से 10 मिनट में तिरपाल पूरी तरह से जल गई। 

आग की चपेट में अन्य वैगन ना आए इसके लिए हर प्रयास किया गया। वैगन को अलग करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने किसी तरीके से आग पर काबू पर लिया। 

इस घटना के चलते आगरा फोर्ट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई। हालांकि, इसमें अधिकांश गुड्स ट्रेनें ही रही। आरपीएफ ने वैगन पर आग कैसे लगी उसकी जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।