• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Subrata Roy Death: इस फिल्म में दिखेंगे सुब्रत रॉय की जिंदगी के अनछुए पहलू, बायोपिक का हो चुका एलान

Updated : Wed, 15 Nov 2023 04:38 AM

देश के मशहूर बिजनेसमैन रहे और सहारा ग्रुप के मुखिया सुब्रत रॉय का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया है। काफी समय से सुब्रत रॉय स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनका मुंबई एक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। लेकिन 14 नवंबर को 75 साल की उम्र में सुब्रत रॉय अपनी जिंदगी की जंग हार गए।

सुब्रत रॉय के देहांत से हर तरफ शोक की लहर छाई हुई है और हर कोई उनके बारे में जानने में जुट गया है। लेकिन अगर आपको सुब्रत रॉय की जिंदगी के अहम पहलूओं का जानना है तो उसका विस्तार आपको 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की आने वाली फिल्म 'सहाराश्री' में देखने को मिलेगा।

सुब्रत रॉय के जीवन पर बन रही है फिल्म

सुब्रत रॉय का नाम देश के फेमस बिजनेसमैन की सूची में हमेशा शामिल रहेगा। उनकी जिंदगी से संबंधित कई रोचक किस्से मौजूद हैं,जिनका विवरण आपको उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सहाराश्री' में देखने को मिलेगा।

बीते 10 जून को 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने सुब्रत रॉय के बायोपिक 'सहाराश्री' का एलान किया था। सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सहाराश्री का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें एक शख्स हाथ में सहारा ग्रुप का चेक लिए नजर आ रहा है, जिसका चेहरा दिखाई दे नहीं दे रहा है।