Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी तो दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच हल्का कोहरा; पढ़ें मौसम अपडेट
Updated : Wed, 08 Nov 2023 03:20 AM

दिल्ली वालों को प्रदूषण से अब राहत मिलने की संभावना है। इस जानलेवा वायु प्रदूषण से आज दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है राजधानी में हवा की गति तेज होगी जिससे प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी भारी से मध्यम बारिश की संभावना है।
दिल्ली वाले लगातार वायु प्रदूषण का मार झेल रहे हैं। हर बीतते दिन के साथ AQI का स्तर गिरता जा रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर एक राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति में तेजी आने वाली है, जिसके चलते प्रदूषण का लेवल कुछ कम हो सकता है। दिल्ली में हवा की गति तेज होने के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
इसके अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश हो रही है। कल यानी मंगलवार को भी 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ों पर भी तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
दिल्ली में लगातार बदलते मौसम के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजधानी में बृहस्पतिवार की शाम या रात हल्की वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को सुबह हल्की धुंध होगी जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा। शाम के समय आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 16 डिग्री रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 और 12 नवंबर को हवा की रफ्तार बढ़ेगी।