• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Israel Hamas War: गाजा में अब तक 10328 लोगों की मौत, ईंधन की किल्लत से बन रही विकराल स्थिति; स्वास्थ्यकर्मियों पर भी फूटा कहर

Updated : Wed, 08 Nov 2023 03:17 AM

गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी में मंगलवार को इजरायली सेना घुस गई और अब वह शहर के हृदय स्थल में हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शहरवासियों के अनुसार शहर की सीमा पर इजरायल के टैंक तैनात हैं और वे गोलाबारी कर रहे हैं। इजरायली सेना हर घंटे आतंकियों को मार रही है और उनके ठिकाने नष्ट कर रही है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी में मंगलवार को इजरायली सेना घुस गई और अब वह शहर के हृदय स्थल में हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शहरवासियों के अनुसार शहर की सीमा पर इजरायल के टैंक तैनात हैं और वे गोलाबारी कर रहे हैं।

इससे पहले शहर पर केवल हवाई हमले हो रहे थे। गाजा पट्टी की सीमा पर मौजूद इजरायली सेना की दक्षिणी कमान के प्रमुख मेजर जनरल यारोन ने कहा, हम पहली बार गाजा सिटी के मध्य जाकर लड़ रहे हैं। इजरायली सेना हर घंटे आतंकियों को मार रही है और उनके ठिकाने नष्ट कर रही है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। गाजा सिटी में प्रवेश करने से पहले इजरायली सेना ने आमजनों को वहां से निकलने के लिए चार घंटे का समय दिया था।

वैसे गाजा सिटी में रह रहे लोगों की हालत खराब है और शहर का शिफा अस्पताल मरीजों से भरा हुआ है, इजरायली हमलों से बचने के लिए हजारों अन्य लोगों ने भी वहां पर शरण ले रखी है लेकिन थके-भूखे और चिंतित इन लोगों की आंखों से नींद गायब है। इन लोगों को हर समय इजरायली हमले का भय सताता है।

अस्पताल में शरण लिए मारवान अब्दुल्ला कहते हैं कि हमें नींद नहीं आती, हर दिन स्थिति ज्यादा खराब होती जा रही है। पता नहीं कि जिंदा रहेंगे या नहीं। गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग, जहां पर इजरायली सेना ने उत्तर से लोगों को यह कहते हुए भेजा था कि वे वहां सुरक्षित रहेंगे, वहां भी हमले जारी हैं। दक्षिण गाजा के खान यूनिस और राफा शहरों पर मंगलवार को हुए इजरायली हमलों में 23 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।