• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अब आगरा से भरिए इन शहरों के लिए उड़ान, रोजाना है हवाई सेवा

Updated : Thu, 02 Nov 2023 12:28 PM

गोल्डन ट्रायंगल दिल्ली-आगरा-जयपुर में अब उप्र में नए पर्यटन स्थलाें के विकसित होने से नए रंग जुड़ रहे हैं। गोल्डन ट्रायंगल संग पर्यटक अब जयपुर-आगरा-लखनऊ होते हुए अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज का रुख कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ते धार्मिक पर्यटन का यह असर है। इससे पर्यटन कारोबारियों को भी नए अवसर मिल रहे हैं।

आगरा गोल्डन ट्रायंगल का प्रमुख शहर है। दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाले पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने अवश्य आते हैं। लखनऊ में अच्छे पर्यटन आकर्षणों की कमी है। इसके चलते यह विदेशी पर्यटकों के भ्रमण कार्यक्रम (आइटनरी) में शामिल नहीं होता था।

बीते कुछ वर्षों में उप्र का परिदृश्य बदला है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कारिडोर का निर्माण होने और अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद वहां जाने वाले भारतीय पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। प्रयागराज पहले से ही विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है।