Agra News: चार आयल कम्पनी में 30 घंटे से जारी है आयकर विभाग की छापामारी, 300 अफसर-कर्मचारी छानबीन में जुटे, कार्रवाई से कारोबारी परेशान
Updated : Thu, 02 Nov 2023 12:26 PM

आगरा में चारों आयल कम्पनी के यहां 30 घन्टे बाद भी आयकर विभाग की छापामारी जारी है। करीब तीन सौ अधिकारी और कर्मचारी बीपी आयल मिल, शारदा आयल मिल, एसके इंडस्ट्रीज और हरिशंकर एंड कम्पनी के ठिकानों पर जांच में जुटे हैं। मंगलवार सुबह सात बजे से यहां छापामारी शुरू हुई थी।
बता दें कि मंगलवार सुबह सात बजे आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बीपी आयल मिल, शारदा आयल कंपनी, हरिशंकर एंड कंपनी और एसके इंडस्ट्रीज के गोदाम, आफिस व घरों पर एक साथ छापा मारा था। आगरा के अतिरिक्त पड़ोसी जिलों से कार्रवाई के लिए अधिकारियों को बुलाया गया था। चारों कंपनियों के संचालकों के घर व आफिस में कागजात, कंप्यूटर व लैपटाप कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
आयकर विभाग को लंबे समय से इन कंपनियों की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने लंबे समय तक निगरानी के बाद मंगलवार को कार्रवाई की। दीपावली से पहले तेल कंपनियों पर आयकर विभाग की बड़े स्तर पर की गई कार्रवाई से अन्य कारोबारी भी चिंतित हो उठे।
सबसे पुरानी तेल मिलाें में शामिल बीपी आयल मिल के माईथान व नुनिहाई स्थित प्रतिष्ठानों और एमजी रोड स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम मंगलवार को एक साथ पहुंची। एसके इंडस्ट्रीज के संचालक सचिन गुप्ता, शारदा आयल मिल के संचालक अजय गुप्ता और अन्य की तेल मिल नुनिहाई में और घर विजय नगर कालोनी में हैं।
इनके आफिस में मौजूद स्टाक रजिस्टर, कच्चे बिलों, लैपटाप और कंप्यूटर में उपलब्ध रिकार्ड की जांच की जा रही है। हरिशंकर एंड कंपनी के ओल्ड विजय नगर कालोनी के अपार्टमेंट घर के साथ बेलनगंज स्थित प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। एसके इंडस्ट्रीज के नुनिहाई स्थित गोदाम व अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया। आयकर विभाग को बोगस कंपनियों से कारोबार व स्टाक रजिस्टर में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं।