Fire In Patalkot Express: आग लगने की जांच शुरू, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन की टीम पहुंची आगरा
Updated : Fri, 27 Oct 2023 02:11 AM

कैंट रेलवे स्टेशन से बुधवार दोपहर को ग्वालियर जा रही ट्रेन के दो डिब्बों से धुएं का गुबार और लपटें उठ रही थी। यात्री डिब्बे से कूद रहे थे। भांडई रेलवे स्टेशन के पास गेटमैन यशपाल सिंह ने लपटें और धुआं देखा तो उनका दिल कांप गया। उन्होंने भांडई के रटेशन मास्टर को फोन किया। ट्रेन को रोका गया।
फिरोजपुर कैंट से सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने की जांच शुरू हो गई है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन की टीम आगरा पहुंच चुकी है। यह टीम आग लगने के कारणों का पता लगाएगी।
कैंट निवासी यशपाल सिंह तीन साल पूर्व गेट नंबर 487 पर तैनात किए गए थे। यशपाल ने बुधवार शाम जैसे ही पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन से चौथे नंबर के साधारण दर्जे के डिब्बे से धुआं उठता दिखा। उन्हें लगा, डिब्बे में बड़ी दुर्घटना हो गई। कुछ लोग हताहत हो चुके होंगे। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर को फोन किया।
स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को बताया। कंट्रोल रूम ने लोको पायलट और गार्ड सत्यभान को जानकारी दी। इसमें कुल साढ़े तीन मिनट का समय लगा और ट्रेन रोक दिया गया। इस दौरान दो साधारण दर्जे के डिब्बों में आग फैल चुकी थी। यशपाल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन रुकी। वह गेट से हटकर यात्रियों के पास आ गए। फिर उन्हें लगा गेट को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे में वह फिर से गेट पर दौड़े।
ग्वालियर के बृजेश कुमार ने बताया कि दोनों डिब्बों में शौचालय तक में यात्री बैठे थे। झांसी के बिंदु बघेल ने बताया कि इंजन से चौथे डिब्बे में आग तीसरे नंबर के डिब्बे में पहुंची तो, धुआं भर गया। दम घुटने पर वह ट्रेन से कूदने वाले थे। इस बीच वह रुक गई। अब ट्रेन में आग लगने के कारणों की जांच शुरू हो रही है।