Fire In Agra: गैस चूल्हों के शाेरूम में लगी भीषण आग, लपटों में घिरी दो मंजिला बिल्डिंग, धमाके से दहशत में आए लोग, एक घंटे जूझे दमकलकर्मी
Updated : Fri, 27 Oct 2023 02:10 AM

Fire In Agra Latest News In Hindi सी-ब्लाक स्थित विकास मार्केट में लपटों में घिरा दोमंजिला शोरूम। लपटों को मार्केट की अन्य दुकानों तक पहुंचने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों को शोरूम के शटर को तोड़ना पड़ा। इसके बाद करीब एक घंटे प्रयास के बाद आग पूरी तरह से काबू में आ सकी। तब तक शोरूम में रखा सारा माल जल चुका था।
आगरा के कमला नगर में श्रीराम टाकीज रोड पर स्थित विकास मार्केट में गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे गैस चूल्हों के दोमंजिला शोरूम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से तेज धमाका होने के बाद उसमें से लपटें निकलती देखी।
इसकी सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी ने दो मंजिला शोरूम में लगी आग एक घंटे में काबू किया। शोरूम मालिक का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी।
यमुनोत्री कालोनी कर्मयोगी के रहने वाले निमित गंभीर का विकास मार्केट में गैस चूल्हों का शोरूम है। उन्होंने भूतल पर शाेरूम में नए चूल्हों की ब्रिकी और पुराने चूल्हों की मरम्मत का काम डाल रखा है। प्रथम तल पर गोदाम बन रखा है। मार्केट के लोगों ने सुबह करीब साढ़े छह बजे दुकान के अंदर से लपटें निकलती देखीं, इसके कुछ देर बाद ही तेज धमाके की आवाज सुनी। लोगों ने पुलिस और शोरूम मालिक को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे। एक घंटे में आग पर काबू पाया।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग लगने के कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है। इसकी जांच की जा रही है। आग को मार्केट की अन्य दुकानों तक पहुंचने से पहले समय रहते काबू कर लिया गया।