Agra Crime News: रंजिश में युवक के सीने में मारी गोली, रात भर घात लगाए बैठा था आरोपित, पानी के प्लांट को लेकर है विवाद
Updated : Wed, 25 Oct 2023 05:01 PM

Agra Crime News In Hindi पानी के प्लांट के विवाद में युवक को तड़के गोली मार दी। युवक की हालात गंभीर बनी है। उसे एसएन में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि इलाके में पानी की बिक्री को लेकर पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी है।
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में पानी के प्लांट का काम करने वाले पड़ोसी ने रंजिश के चलते युवक के सीने में गोली मार दी। युवक का गंभीर हालत में एसएन मेडिकल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एत्माद्दौला के गौतम नगर कुएं वाली गली के रहने वाले 25 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ गब्बर पानी का प्लांट लगाकर घरों में पानी सप्लाई करते थे और घर पर ही परचून की दुकान बना रखी थी। पड़ोसी भगीरथ पहले उसके साथ साझेदारी में काम करता था और कुछ समय से खुद का अलग काम कर रहा था। क्षेत्र में पानी बेचने के दौरान इलाके को लेकर दोनों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी।
भगीरथ ने गब्बर को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और रात से से ही तैयारी कर ली। सुबह पांच बजे के लगभग जब गब्बर दुकान खोलने पहुंचा तो भगीरथ पीछे से आया और उससे बीड़ी का बंडल मांगा। बीड़ी लेकर आ रहे गब्बर के ऊपर उसने तमंचा तान कर फायर कर दिया।
गोली गब्बर के सीने में लगी और वो वहीं गिर कर तड़पने लगे। लोगों के आने से पहले ही आरोपित भगीरथ वहां से फरार हो गया। मौके पर आई थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।