• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Cyclone Tej: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा चक्रवात 'तेज', 25 अक्टूबर को यमन और ओमान के बीच से गुजरेगा

Updated : Sat, 21 Oct 2023 05:42 PM

IMD ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ' चक्रवात 'तेज' सोकोट्रा (यमन) से लगभग 550 किमी पूर्व दक्षिण पश्चिम अरब सागर पर है। अगले 24 घंटों के दौरान यह तीव्र हो जाएगा। 25 अक्टूबर की सुबह के आसपास अल गैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच यमन ओमान तटों को पार करेगा।