India Canada Row: 'भारत में सतर्क रहें', कनाडा ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी; नागरिकों को किया सावधान
Updated : Tue, 26 Sep 2023 02:24 AM

India Canada Row कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को अपनी मदद के लिए madad.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार पंजीकरण से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में सक्षम होंगे। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
भारत कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को देखते कनाडाई सरकार ने भारत में अपने नागरिकों के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। नई ट्रैवल एडवाइजरी के अनुसार, कनाडाई सरकार ने अपने नागरिकों को 'सतर्क रहने और सावधानी बरतने' के लिए कहा है। कनाडाई सरकार ने कहा है कि यह निर्णय कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों और "विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लिया गया है।
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है, बताने वाले बयान के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं भारत सरकार ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' और 'तथ्यहीन' बताते हुए खारिज कर दिया था। भारत में नामित आतंकवादी निज्जर 18 जून को कनाडा के सरे में मारा गया था
कनाडाई नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह
कनाडाई सरकार ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा, "कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोध प्रदर्शन और कुछ नकारात्मक भावनाएं देखने को मिल रही हैं। कृपया आप सब ही सतर्क रहें और सावधानी बरतें।" पिछले हफ्ते, भारत ने भी कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए इसी तरह की सलाह जारी की थी।
भारत ने भी कनाडा जाने वालों को किया सावधान
भारत सरकार द्वारा बुधवार को भारतीय नागरिकों, कनाडा में छात्रों और देश की यात्रा की योजना बना रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों को कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है, जहां भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं।