Parineeti Raghav Wedding: परिणीति और राघव की शादी में होंगी ये पाबंदियां, मेहमानों पर भी रखी जाएगी नजर
Updated : Sat, 23 Sep 2023 12:00 AM

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा बस कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी। परिणीति और राघव की शादी के लिए मेहमान वेन्यू पहुंच रहे हैं। इस बीच शादी के सभी रूल्स को भी सख्ती से फॉलो किया जा रहा है।
'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रहीं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) असल जिंदगी में दुल्हनिया बनने वाली हैं। वह कल यानी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शाही अंदाज में शादी करेंगी।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ उदयपुर पहुंच चुके हैं। मेहमानों का भी वहां जमावड़ा लग गया है। परिणीति और राघव के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। कपल की ग्रैंड वेडिंग में किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी गई है। यहां तक कि उनकी शादी के लिए कुछ सख्त नियम भी बनाए गए हैं। आइए, आपको इस बारे में बताते हैं।
एक बॉलीवुड की हसीना और दूसरा राजनीति जगत का जाना-माना नाम, ऐसे में सुरक्षा का ध्यान तो रखा ही जाएगा। परिणीति और राघव की शादी के लिए 100 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है। लीला पैलेस के बगल में नदी है। ऐसे में चार-पांच नावों पर भी सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती होगी। शाही शादी में जरा भी चूक की गुंजाइश नहीं रखी गई है।