Nuh Violence: बिश्नोई गैंग का नामी गुंडा बनना चाहता था मोनू मानेसर
Updated : Fri, 15 Sep 2023 02:46 AM

मेवात के नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा का मुख्य आरोपित मोनू मानेसर अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाने की चाह रखता था। उसकी इच्छा थी कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होकर अपराध की दुनिया में छा जाए। लॉरेंस के भाई अनमोल के संपर्क में कई दिनों तक रहने के बाद मोनू मानेसर की लॉरेंस से फोन पर बातचीत भी हुई। मोनू से लॉरेंस बिश्नोई की बात लॉरेंस के भाई अनमोल ने कराई थी। लॉरेंस और मोनू के बीच यह बातचीत सिग्नल एप पर हुई थी। इस एप के बारे में धारणा है कि इस पर होने वाली बातचीत का रिकार्ड नहीं निकाला जा सकता लेकिन सिग्नल एप पर लॉरेंस के भाई अनमोल तथा मोनू मानेसर के बीच हुई चैटिंग सीआइडी के पास पहुंच गई है।
मोनू मानेसर नूंह हिंसा का आरोपित तो है ही, साथ ही राजस्थान के भरतपुर घाटिमपुरा गांव के रहने वाले दो भाइयों नासिर व जुनैद हत्याकांड में भी आरोपित है, जिसे नूंह के एसपी नरेंद्र बिजराणियां ने गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया है। राजस्थान पुलिस मोनू को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है। मोनू मानेसर आज तक स्वयं को गोरक्षक के रूप में पेश करता रहा। उसकी इंटरनेट मीडिया पर कई विवादित वीडियो भी प्रसारित हुई, जिसके बाद नूंह में दंगा फैला। हालांकि नूंह हिंसा के लिए फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक इंजीनियर मामन खान को भी आरोपित ठहराया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह पुलिस जांच में शामिल नहीं हुए हैं। अपने विरुद्ध किसी भी तरह की कार्रवाई को रोकने के लिए मामन खान हाई कोर्ट पहुंचे हुए हैं।