• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश शुरू, आसमान में छाई काली घटाएं; IMD ने जारी किया अलर्ट

Updated : Fri, 15 Sep 2023 02:41 AM

राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी में हल्की बारिश होने की चेतावनी करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह लगभग 09:30 बजे तक उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने और मध्यम बारिश के साथ कभी-कभार तीव्र बारिश होने की संभावनाएं हैं। इसके बाद तेज हवा और बारिश का दौर धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी और 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा) सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, दौराला, बागपत, खेकड़ा, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, चांदपुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, गुलौटी, सिकंदराबाद (यूपी) के आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम से तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं।