• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, नहीं खुले ऑटोमेटिक दरवाजे

Updated : Fri, 08 Sep 2023 04:44 PM

Agra News रानी कमलापति भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का कैंट स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। इसके चलते यह ट्रेन 8 मिनट तक खड़ी रही।इंजन फेल होने से ऑटोमेटिक दरवाजे नहीं खुले। इससे यात्रियों को उतारने के लिए और चढ़ने के लिए इंतजार करना पड़ा। टेक्निकल टीम ने किसी तरीके से इंजन को ठीक किया।

रानी कमलापति भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का कैंट स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। इसके चलते यह ट्रेन 8 मिनट तक खड़ी रही।

इंजन फेल होने से ऑटोमेटिक दरवाजे नहीं खुले। इससे यात्रियों को उतारने के लिए और चढ़ने के लिए इंतजार करना पड़ा। टेक्निकल टीम ने किसी तरीके से इंजन को ठीक किया। इसके बाद यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बता दें हाल में ही 28 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) पर ओखला और रुंधी रेलवे स्टेशन पर पथराव हुआ था। जिसकी जांच के आदेश जारी हुए थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान की गई थी।

इस मामले में कोसीकला आरपीएफ थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दो स्थानों पर हुए पथराव में वंदे भारत एक्सप्रेस के दो कोच की चार खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। इससे पहले भी वंदे भारत पर कई बार पथराव हो चुका है।