• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


भारत और अमेरिका के रिश्ते होंगे और गहरे', PM मोदी से बाइडन ने की द्विपक्षीय वार्ता

Updated : Fri, 08 Sep 2023 04:38 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को यहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत की। इस वार्ता में कई मुद्दे शामिल हैं जिसकी बदौलत भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने शुक्रवार को यहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से इतर द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत की। इस वार्ता में कई मुद्दे शामिल हैं, जिसकी बदौलत भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और गहरे होंगे।

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की। साथ ही कहा कि बाइडन के साथ मुलाकात को सार्थक बताया। उन्होंने कहा, लोक कल्याण मार्ग पर जो बाइडन का स्वागत करके खुशी हुई। हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही। हमने कई विषयों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका के लोगों के संबंध और गहरे होंगे।